कृषि एवं उद्यान प्रदर्शनी
कोस-कोस पर बदले पानी , चार कोस पर बानी। कहावत को चरितार्थ करती पूर्वाचल के विविधीकृत कृषि-संस्कृति एव परिदृश्य को गागर में सागर की भांति समेटेे हुए गोरखपुर महोत्सव 2021 की कृषि एवं उद्यान प्रदर्शनी नें कृषि क्षेत्र में निरन्तर उत्तरोत्तर कृषि तकनीकी विकास, कृषि विविधता एवं पूर्वाचल के उर्वर माटी एवं प्राकृतिक सम्पन्नता की मनोहारी आभा से भी आगन्तुक अतिथियों को परिचित कराया। ..... कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं अन्य सम्वर्गीय विभाग, गोरखपुर मण्डल।